IFMS: Pay Slip From MP Treasury एमपी ट्रेजरी से Salary Slip डाउनलोड कैसे करें
IFMS: Pay Slip From MP Treasury एमपी ट्रेजरी से Salary Slip डाउनलोड कैसे करें: आप सभी का हमारे वेबसाइट www.kudape.com/ पर बहुत बहुत स्वागत है । आज की इस पोस्ट में हम आपको Integrated Financial Management Information System (IFMIS) के बारे में जानकारी देने की कोशिश करेंगे ।वित्त विभाग द्वारा तैयार किया गया एक System है ,जिसके माध्यम से आप अपनी स्वयं की वेतन पर्ची (Salari Slip) अपने मोबाइल फोन पर देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं (अगर आप मध्यप्रदेश शासकीय कर्मचारी हैं और जिनका वेतन ट्रेजरी के माध्यम से भुगतान होता हो)
Integrated Financial Management Information System (IFMIS) या एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली इसके अंतर्गत HRMIS की एम्प्लाई सेल्फ सर्विस के अंतर्गत govt. Emplyee द्वारा सक्षम अधिकारी को किये जाने वाले सभी प्रकार के आवेदन
जैसे -
अर्जित अवकाश, मातृत्व एवं प्रसूति अवकाश, संतान पालन अवकाश, GPF/DPF, आकस्मिक अवकाश, मेडिकल अवकाश, NOC या अनापत्ति प्रमाण पत्र ,यात्रा भत्ता (TA), व्यक्ति गत विवरण में परिवर्तन, अग्रिम ऋण, आदि समस्त कार्य Online करने की व्यवस्था की गई है।
आप यहाँ से जान सकते हैं ऑनलाइन अवकाश आवेदन कैसे करें IFMS के द्वारा
IFMS: सरकारी कर्मचारी अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
IFMS से आप किस तरह के Pay Slip देख व डाउनलोड कर सकते हैं?
इसमें आप दो तरह की Pay slip देख व डाउनलोड कर सकते हैं-- मासिक वेतन पर्ची ( Monthly Pay Slip)
- वार्षिक वेतन स्टेटमेंट (Annual salary statment)
हम मासिक वेतन पर्ची ( Monthly Pay Slip) वार्षिक वेतन स्टेटमेंट (Annual salar statment कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?
अगर आप जानना चाहते हैं कि मासिक वेतन पर्ची और वार्षिक वेतन पर्ची स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड कर सकते हैं तो आप इस पोस्ट में बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं और आप बहुत ही आसानी से pay स्लिप निकाल सकते हैं।
लेकिन उससे पहले आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा जैसे आपके पास -
- एम्प्लाई कोड या user name होना चाहिए
- पासवर्ड होना चाहिए
अगर आपके पास नहीं है तो आप अपने जिला अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त कर लें वैसे अभी के टाइम पर सभी को user id व पासवर्ड वितरित कर चुके हैं तो हम ये मानकर चलते हैं कि हमारे पास यूजर ईडी और पासवर्ड दोनों हैं बस हमें स्लिप कैसे निकालना है यह जानना चाहते हैं।
IFMS एमपी ट्रेजरी पोर्टल से pay slip डॉउनलोड कैसे करें ?
1. सबसे पहले Google chrome पर जाएं और सर्च बॉक्स पर टाइप करें या यहाँ से भी log in हो सकते हैं -- https://mptreasury.gov.in/IFMS/login.jsp![]() |
IFMS: Pay Slip From MP Treasury एमपी ट्रेजरी से Salary Slip डाउनलोड कैसे करें |
आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा।
3. इस तरह का पेज ओपन होगा जहां पर HRMIS HOME पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस प्रकार का पेज ओपन हो जाएगा
4. यहां पर सबसे नीचे आपको Report के नीचे दो ऑप्शन दिखाई देंगे
- Employee Pay slip report
- Annual salary statement
यहां से आप मासिक वेतन और वार्षिक वेतन statment दोनों निकाल सकते हैं।
मानलो आप मासिक वेतन pay slip निकालना चाहते हैं तो Employee Pay slip report पर क्लिक करें फिर आप जिस वर्ष का निकालना चाहते हैं वह वर्ष सेलेक्ट करें और और जिस माह का चाहते हैं वह सेलेक्ट करें और Generate पर क्लिक करते ही आपका pay slip आपके स्क्रीन के सामने आ जायेगा।
Same वैसे ही वार्षिक वेतन स्टेटमेंट के लिए Annual salary statement पर क्लिक करें और वर्ष सेलेक्ट करें और Generate कर दें आपका पूरे साल का स्टेटमेंट आपके स्क्रीन के सामने आ जायेगा।
मुझे उम्मीद है कि अब आप निश्चित रूप से pay slip निकाल सकते हैं अगर फिर कोई pay slip निकालने में कोई कोई समस्या आती है तो आप हमें बता सकते हैं और आपकी समस्या सॉल्व कर दी जाएगी।
मुझे उम्मीद है कि अब आप निश्चित रूप से pay slip निकाल सकते हैं अगर फिर कोई pay slip निकालने में कोई कोई समस्या आती है तो आप हमें बता सकते हैं और आपकी समस्या सॉल्व कर दी जाएगी।
टिप्पणी पोस्ट करें
Please do not enter any spam link in the comment box .